(गुड वर्क) एसडीएम पूरण सिंह राणा ने 24 घंटे में तैयार करवाया यात्रियों के लिए 01 लाख वर्ग फुट का वातानुकूलित जर्मन हैंगर टेंट का पंजीकरण केंद्र, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। चारधाम यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने पंतदीप में 100000 वर्ग फुट का वातानुकूलित जर्मन हैंगर टेंट बनाने के निर्देश दिए थे, जिस काम की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने एसडीएम पूरण सिंह राणा को दी थी, पूरण सिंह राणा ने रात भर खड़े होकर 24 घंटे में इतना विशाल टेंट बनाकर तैयार करवा दिया है, टेंट में कुर्सी पानी और हवा की व्यवस्था की गई है आज यात्रियों ने टेंट में बैठकर इसका लाभ उठाया और जिला प्रशासन को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया।