शादी से 02 दिन पहले गायब हुई युवती तमिलनाडु में फेसबुकिया प्रेमी के घर मिली…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में नवंबर महीने में घर से गायब हुई युवती को पुलिस ने तमिलनाडु से ढूंढ लिया है। युवती शादी से 02 दिन पहले घर से गायब हो गई थी और परिजनों ने रानीपुर कोतवाली में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कोतवाली कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नवंबर महीने के आख़िरी में कोतवाली क्षेत्र की एक युवती घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने शिकायत देकर बताया कि युवती की 29 नवंबर में शादी होनी थी। युवती की तलाश के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। जांच पड़ताल में पता चला की युवती की दक्षिण भारत मे तमिलनाडु के रहने वाले युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और फिर दोनों आपस में प्रेम करने लगे थे, शादी से पहले युवती घर से भागकर अपने प्रेमी के पास तमिलनाडु पहुंच गई थी। पुलिस टीम ने तमिलनाडु से उसके प्रेमी के घर से ही युवती को बरामद किया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।