गीता राजपूत ने बचाई श्रद्धालु की जान,जानिये पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर पीआरडी कर्मी गीता राजपूत ने आज तत्परता दिखाते हुए एक श्रद्धालु की जान बचाई ,दरअसल आज हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान चल रहा था। इस मौके पर स्नान करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। चंडीगढ़ से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु बृजेश मिश्र अचानक अपर रोड पर चक्कर खाकर गिर गए, जिसकी वजह से उनके सिर में गंभीर चोटे आई ,वही सूचना विभाग में तैनात पीआरडी कर्मी गीता राजपूत किसी काम से वहाँ से गुजर रही थी, उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने बिना वक्त गवाए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रेफर कर दिया । गीता राजपूत की आज ऑफिसियल छुट्टी थी,बावजूद उनकी इस तरह की कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने उन्हें शाबाशी दी है।