कुंभ नगरी में पहुंची गंगोत्री एवं यमुनोत्री की पवित्र छड़, शंकराचार्य की प्रवेश मंगल यात्रा में होंगे शामिल,पढ़े
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की बृहस्पतिवार को होने वाली प्रवेश मंगल यात्रा के लिए गंगोत्री एवं यमुनोत्री की छड़ कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंच गई है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने छड़ के दर्शन कर स्वागत किया। शंकराचार्य की प्रवेश मंगल यात्रा , गंगोत्री के शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा से मां गंगोत्री की छड़ व यमुनोत्री के शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली से मां यमुना की दिव्य छड बुधवार को भूपतवाला स्थित हरि कृष्ण धाम पहुंची ।जहां कृष्ण धाम के परमाध्य, बददरीनाथ तथा केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों के अलावा स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।
शंकराचार्य स्वरूपानंद के प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि यह पहली बार है कि जब कुंभ पर्व में शंकराचार्य की प्रवेश मंगल यात्रा में गंगा और यमुना जी छड़ शामिल हो रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया बदरी, नाथ केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित भी प्रवेश मंगल यात्रा में शामिल होंगें। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि प्रवेश मंगल यात्रा में चकराता जौनसार की पारंपरिक वाद्य यंत्रों की टोली भी शामिल होगी।