गंगा ने किया खतरे का निशान पार, देहरादून में सॉन्ग नदी का पुल टूटा, देखें वीडियो…
देहरादून / हरिद्वार। प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है, तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जाने वाले रास्ते में सॉन्ग नदी का पुल टूट गया है।
हरिद्वार में गंगा ने खतरे का निशान पार कर दिया है जिसके बाद एसडीएम पूरन सिंह राणा ने सुबह सवेरा ही मोर्चा संभालते हुए गंगा किनारे क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। पूरन सिंह राणा ने बताया कि गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को गंगा की तरफ ना जाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया है। जिला प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं बाढ़ जैसे हालात होने पर पूरे सिस्टम को अलर्ट पर कर दिया गया है।