गंग नहर बंद, जानिए कारण
हरिद्वार। प्रदेश में पहाड़ों सहित मैदानी क्षेत्रों में कल से बारिश हो रही है बारिश की वजह से गंगा उफान पर है और गंगा में बड़ी मात्रा में सिल्ट आ जाने के कारण हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को सिंचाई विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। सिल्ट आ जाने की वजह से गंग नहर के चौक होने का खतरा बढ़ जाता है जिसके चलते गंग नहर को बंद किया गया है सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सिल्ट की मात्रा कम होने पर दोबारा खोला जाएगा।