गंग नहर बंद, पैसे बीनने वाले एक शख्स को मिला चांदी का मुकुट, मनी दीपावली, जय गंगे मैंय्या,

हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंगनहर को मध्यरात्रि बंद कर दिया है । अब दीपावली की रात 14 नवम्बर को गंग नहर में जल छोड़ा जाएगा , इस बार दशहरे से 10 दिन पूर्व कुम्भ कार्यो के लिए गंग नहर को बंद किया गया है गंग नहर के बन्द होने के बाद बड़ी मात्रा में गंदगी दिखाई देने लगी है, इसके साथ ही बंदी के दौरान गंगा में रुपए, पैसे बीनने वालों की बाढ़ सी आ गई है सुबह सवेरे एक पैसे बीनने वाले व्यक्ति के हाथ चांदी का मुकुट लग गया है उसका कहना है कि गंगा मैया ने उसकी दीपावली मना दी है, इस दौरान गंग नहर की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे और कुंभ मेले के लिए गंगा स्नान घाटों का निर्माण भी किया जाएगा,

गंगा बंदी के बाद सामने आई गंदगी,

गंगा मैंय्या पापनाशिनी और मोक्षदायिनी है हरिद्वार में गंगा जी सबका कल्याण करती हैं गंगा जी जब यहां कल कल करके बहती हैं तो श्रद्धालु डुबकी लगाकर अपने पापों को नष्ट करते हैं और उनका कल्याण होता है, गंगा बंद होने के बाद भी गरीब लोगों की दीपावली मनवा रही है आज गंग नहर के बंद होते ही हर की पौड़ी सहित सभी घाटों पर पैसे बीनने वालों की भीड़ लग गई है एक व्यक्ति के हाथ सुबह ही चांदी का मुकुट लगा है उसका कहना है कि गंगा मैया ने आज पहले ही दिन उसकी दीपावली मनवा दी है इसके अलावा लोगों के हाथ सोने चांदी के आभूषण और सिक्के लग रहे हैं यह वह तबका है जो साल भर गंगा बंदी का इंतजार करता है और गंगा बंद होने के बाद पूरे परिवार के साथ गंगा में उतर कर पैसे बीनने का काम करता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!