चिलियानौला में गणेश महोत्सव का शुभारंभ…
रानीखेत (सतीश जोशी)। चिलियानौला में गणेश मूर्ति शोभा यात्रा कलश यात्रा के साथ निकाली गई। यात्रा संपूर्ण चिलिनौला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मूर्ति स्थापना स्थल शिव मंदिर प्रांगण में पहुंची। विधिवत पूजा अर्चना के बाद मन्दिर परिसर में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। इसी के तहत तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
मंगलवार को गणेश महोत्सव समिति चिनियानौला के तत्वाधान में गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। समिति के संरक्षक एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः समय गणेश मूर्ति की शोभायात्रा कलश यात्रा के साथ निकली गई। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। शिव मंदिर परिसर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मूर्ति की स्थापना की गई। तत्पश्चात महिला भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तनों का आयोजन किया। जो देर शाम तक जारी रहा। गणेश महोत्सव का समापन आगामी 21 सितंबर को मूर्ति विसर्जन के साथ होगा। शोभायात्रा और आयोजन में समिति अध्यक्ष प्रतीक नेगी, उपाध्यक्ष बबलू पांडे, ललित नेगी, महासचिव प्रवीण आर्य,सचिव ललित बोरा,महेंद्र बिष्ट, कुबेर बोरा, अमित महेश्वरी, कोषाध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट, अरुण रावत, कुंदन बोरा, कमला बिष्ट,बीना निगी,कमला फ्लोरिया, उमा रावत,भगवती देवी, चंपा देवी सहित भारी संख्या में भक्तजन सम्मिलित थे।