बिल्केश्वर कॉलोनी में टहलते नज़र आए गजराज सीसीटीवी में हुए कैद, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी कॉलोनियों में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।मंगलवार को पहले सुबह और दोबारा शाम को भी एक जंगली हाथी पार्क से सटे बिल्केश्वर कॉलोनी में आ गया, हाथी सड़कों पर घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके बाद कॉलोनी वासियों में दहशत बनी हुई है। वहीं कॉलोनीवासी शिखर पालीवाल का कहना है कि जंगली जानवरों का कॉलोनी में आना अब तो रोजाना की बात हो गई है, प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर सुरक्षा के लिए कोई उचित कदम उठाना चाहिए अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। पार्क महकमा वन्यजीवों को कॉलोनी में आने से रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है।