आज से जोमी बने “धैर्यराज” किन्नर अखाड़ा कि आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किया नामकरण, देखें वीडियो
हरिद्वार। किन्नर अखाड़ा कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपने शिष्य जोमी का आज नया नामकरण किया है। आज से जोमी को धैर्यराज के नाम से जाना जाएगा। अपने शिष्य का नामकरण करते हुए लक्ष्मी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि जोमी मेरा बेटा है मेरे दिल के करीब है आज मैं उनका नामकरण कर रही हूं, आज से उन्हें धैर्यराज के नाम से जाना जाएगा। धैर्यराज बहुत ही सुंदर नाम है उन्होंने कहा कि जॉनी पाश्चात्य नाम था। जिसे बदलकर आज से उनका बहुत ही सुंदर नाम धैर्यराज रखा गया है।
नए नामकरण के बाद धैर्यराज ने किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण का धन्यवाद देते हुए कहा है कि मां की कृपा सदैव ही मुझ पर बनी रहे ,उन्होंने आज मेरा नामकरण किया है जिसके लिए मैं उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं ,उनका धन्यवाद करता हूं।
नामकरण के बाद धैर्यराज को देश भर से उनके जान पहचान वालो के बधाई संदेश आ रहे हैं।