सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी, जानिए मामला
हरिद्वार ।कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में विदेश में नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर मुजफ्फरनगर के रहने वाले 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है ।
पुलिस ने बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित कुमराडी निवासी शादाब ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव खुददा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक का उनके गांव में आना जाना था उसने बताया कि उसकी सऊदी अरब में अच्छी जान पहचान है वह उसकी नौकरी वहां पर लगवा देंगे, जिसके एवज में उन्होंने पीड़ित से ढाई लाख रुपए लिए और युवक को सऊदी अरब भेज दिया लेकिन वहां उसकी नौकरी नहीं लगी ,वापस आकर उसने अपने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी, तहरीर के आधार पर वसीम व मुफीद , थाना छपार मुजफ्फरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।