कूटरचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर बेशकीमती जमीन में धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज, जानिए…
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कूट रचित मुख्तारनामा तैयार कर लाखों की जमीन में धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने रहीस खां सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अश्वनी खुराना, निवासी आर्य नगर ज्वालापुर तहरीर देकर बताया कि उन्होंने एक जमीन ईश्वरी देवी से खरीदी थी, जिस पर वह अपने मकान का निर्माण कर रहा था इसी बीच रहीस अपने कुछ साथियों के साथ आया और कहने लगा यह जमीन संजय भाटिया हाल निवासी अमृतपुर हरियाणा की है जिन्होंने जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी उनके नाम की हुई है जिसको लेकर कोर्ट में वाद दायर किया गया है ।
जांच में पता चला कि संजय भाटिया के दादा प्रताप सिंह अपनी जमीन बेचकर करनाल हरियाणा चले गए थे और उन्होंने किसी को अपनी जमीन का मुख्तयार आम नियुक्त नहीं किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।