महामंडलेश्वर, पार्षद समेत छह पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना पथरी में धोखाधड़ी के आरोप में एक महामंडलेश्वर, पार्षद समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पथरी पुलिस के अनुसार स्वामी वेदांत प्रकाश के ब्रह्मलीन गुरु स्वामी सहज प्रकाश सरस्वती की एक कृषि भूमि ग्राम बादशाहपुर शेरपुर में स्थित है। गुरुजी के ब्रह्मलीन होने के बाद स्वामी वेदांत प्रकाश ही जमीन के मालिक हैं स्वामी वेदांत प्रकाश द्वारा तहरीर देकर थाना पथरी में तृप्ता शर्मा, सुखजीत कौर महामंडलेश्वर कमलपुरी, पार्षद महावीर शर्मा, अंकलेश्वर के विरुद्ध फर्जी कागजात बनाकर प्रार्थी की जमीन खुर्द-बुर्द करने के इरादे से जमीन का इकरारनामा कर नाजायज लाभ कमाने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।