महिला को बहन बनाकर करवा ली कार और दो स्कूटी फाइनेंस, अनीश सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए…
हरिद्वार। हरिद्वार में एक महिला के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से स्कूटी और कार फाइनेंस कराने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने 04 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सुमन लता निवासी देहरादून ने शिकायत देकर बताया कि वह बीते 11 साल से एक नर्सिंग होम में काम करती है। काम के दौरान उसकी मुलाकात अनीश वालिया से हुई अनीश ने उसे बहन बना लिया। एक दिन अनीश ने अपने बेटे को स्कूटी खरीदने के लिए बैंक से लोन कराया, बैंक लोन में सुमनलता के दस्तावेज लगाए गए, सुमन का आरोप है कि फाइनेंस कंपनी से फोन आया तब उसे पता चला कि उसके दस्तावेजों पर दो स्कूटी फाइनेंस कराई गई है, उसके बाद आरोपियों ने उसके दस्तावेजों पर एक कार भी फाइनेंस करवा ली, अनीश ने कार फाइनेंस करवा कर विशाल सिंबल को बेच भी दी है। सुमन ने बताया कि बैंक पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके दस्तावेजों को सरकारी टीचर के नाम पर एडिट करा कर अनीश वालिया, रोहित उर्फ मोटा समेत चार लोगों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।