चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही धरे गए चार शातिर चोर, दो यूपी, दो हरिद्वार के रहने वाले, जानिए मामला…
हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 04 शातिर चोरों को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से चोरी करने संबंधित सामान और एक स्कूटी व मोटरसाइकिल भी बरामद की है, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग के दौरान सोमवार को कोतवाली नगर पर हर की पौड़ी के पास से धनुष पुल के पूर्वी किनारे के सामने सिंचाई विभाग की गुमटी में चार व्यक्तियों को चोरी करने की योजना बनाते हुये चोरी के उपकरण एवं एक स्कूटी व एक मोटर साईकिल के साथ धर दबोचा है। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी…
1- अमर सिह पुत्र गंगाराम, निवासी जगदीशपुर गार्डन टपरी रोड निकट डेराबन्दा नवाज थाना सदर जनपद सहारनपुर उ.प्र. हाल राजकुमार का मकान A-49 विष्णुगार्डन थाना कनखल हरिद्वार।
2- सोनू पुत्र हरिराम, निवासी डंधेडा थाना नागल जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल पता पवन चौहान का मकान बहादराबाद हरिद्वार।
3- करन पुत्र जगराम, निवासी भूपतवाला को.नगर हरिद्वार।
4- निखिल पुत्र राकेश, निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार।
बरामदगी…
1- 04 अदद ब्लैड कटर।
2- मो.सा. होण्डा।
पुलिस टीम…
1- अ.उ.नि. राधाकृष्ण रतूडी।
2- का. शिवशंकर।
3- का. मान सिंह।