हरिद्वार के 04 स्टार होटल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा का स्थापना दिवस, सम्मान समारोह भी हुआ आयोजित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार के 04 स्टार होटल गोल्डन टयूलिप द फ़्रेंन रेजिडेंसी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा का भव्य स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह मनाया गया और जिसमें देश एवँ विदेश से संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परम पूज्य गुरुदेव ललितानंद गिरी महाराज महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा एवं महंत भारत माता मंदिर हरिद्वार के द्वारा हुई एवं कार्यक्रम में पावन सानिध्य प्रसिद्ध गुरु मां विना शर्मा जी कपूरथला पंजाब के द्वारा प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कुसुम कंडवाल अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तराखंड राज्यमंत्री स्तर उत्तराखंड सरकार एवं एन.एस. पुंडीर उप महाधिवक्ता नैनीताल हाई कोर्ट उत्तराखंड, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा योगेंद्र सिंह पुंडीर, श्री गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष प्रदीप झा, नेपाल से संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर सुदन कुमार पौडेल उपस्थित हुए।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी ने समाजसेवी मोहित नवानी पर पुनः विश्वास जताते हुए उन्हें पुनः अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।
सम्मान समारोह में जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार मुकेश भट्ट और जिला पंचायत सदस्य आरती गोंड औऱ गढ़वाली अभिनेत्री पूजा काला और इंटरनेशनल खिलाड़ी शिवानी गुप्ता औऱ बीजेपी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रीता चमोली और देहरादून के प्रसिद्ध समाजसेवी पुरषोत्तम भट्ट एवँ देहरादून से समाजसेवी प्रिया थापा को सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के देश एवँ विदेश से आये अतिथियों एवँ 150 समाजसेवी को सम्मानित किया गया औऱ पत्रकारों में जतिन शर्मा, योगेश शर्मा, ट्रैफिक पुलिस से प्रदीप कुमार, मंगल सिंह औऱ दिनेश कुमार, पीआरडी से राम जी तिवारी को जनसेवा के लिये सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के नवनियुक्त सुप्रीमो एवँ राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी ने सफल कार्यक्रम के लिये सभी संगठन के सदस्यों एवँ पदाधिकारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।