हाईवे पर चलती कार में लगी आग, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में चलती हुई कार में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। घटना शंकराचार्य चौक के पास स्थित आयरिश पुल की है। जहां एक टैक्सी ड्राइवर रेलवे स्टेशन पर सवारियों को छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। जैसे ही हाईवे से गुजर रही गाड़ी आयरिश पुल के पास पहुंची तभी गाड़ी के बोनट में अचानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगी देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और भाग कर अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने पहुंचकर कर की आग को बुझाया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।