रेप के मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर जिम संचालक से मांगे 05 लाख रु., बेटी गिरफ्तार मां फरार, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में नारी अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही हरिद्वार पुलिस को जगजीतपुर स्थित मैक्स फिट जिम संचालक राघव वर्मा पुत्र सतीश वर्मा निवासी ग्राम गागलहेड़ी कोतवाली सहारनपुर द्वारा शिकायत देकर बताया गया कि जगजीतपुर कनखल निवासी माँ-बेटी द्वारा उसे ब्लैकमेल कर ₹500000/- की मांग की जा रही हैं तथा भुगतान ना करने पर छेड़खानी और बलात्कार जैसे झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी जा रही है।
प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना कनखल में दिनांक 15 मार्च 2023 को कथित मां-बेटी के विरुद्ध मु.अ.सं. 81/2023 धारा 384, 388, 506 भादवि दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान विवेचक ने आज आरोपी युवती को नियमानुसार हिरासत में लेकर न्यायालय के आदेश के मुताबिक 14 दिन रिमांड पर जिला कारागार में दाखिल किया गया। फरार महिला की तलाश जारी है।