पंडित अधीर कौशिक के पक्ष देवभूमि सिविल सोसायटी का उपवास।
हरिद्वार /हरीश कुमार
हरिद्वार में 4 दिन पहले समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ बीजेपी पार्षद के पति द्वारा की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हरिद्वार में एक तरफ जहां संत समाज इस से नाराज हैं तो वहीं कई सामाजिक संस्थाएं भी इस घटना को लेकर एकजुट होकर पंडित अधीर कौशिक के समर्थन में खड़ी हो गई हैं। कल संतों ने प्रेस वार्ता कर पार्षद पति से माफ़ी मांगने की मांग की है तो वहीं आज सिविल सोसाइटी द्वारा हरिद्वार में एक दिवसीय उपवास रखा गया, आपको बता दें कि शुक्रवार को रानीपुर मोड़ पर गैस पाइपलाइन के लीक हो जाने पर पार्षद पति सचिन बेनीवाल और समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया था और पार्षद पति ने चप्पल निकालकर अधीर कौशिक के साथ अभद्रता की थी। इसी घटना से नाराज सिविल सोसायटी ने प्रधानमत्री को ज्ञापन देकर पार्षद पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने के साथ आज देवपुरा चौक पर एक दिवसीय उपवास रखा। सिविल सोसाइटी के महामंत्री जे.पी. बडोनी ने कहा कि बीजेपी के गुंडे सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं, शहर का नाश हुआ पड़ा है सड़कें खुदी पड़ी हैं, अगर कोई आवाज उठाता है तो उसके आवाज को जबरन दबाने का काम किया जा रहा है उन्होंने पार्षद पति पर कार्रवाई करने की मांग की है।