शिव भोला कांवड़ विक्रेता संघ की कार्यकारिणी ने ली पद के प्रति निष्ठा की शपथ…
हरिद्वार। सोमवार कोशिव भोला कांवड विक्रेता संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण श्री गुरु गोरखनाथ मन्दिर प्रांगण मे आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता संजय त्रिवाल तथा संचालन तेज प्रकाश साहू ने किया। नव निर्वाचित पदाधिकारियो को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ महामाया आईटीआई के निदेशक मनीष गुप्ता ने दिलाई। मुख्य अतिथि समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। शपथ ग्रहण समारोह मे हरिद्वार, लकसर, रायसी, झबरेडा व जनपद बिजनौर के नजीबाबाद, नगीना, नांगल सोती, बालावाली आदि के कांवड़ विक्रेता मौजूद रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष राम अवतार चौहान ने कहा कि कांवड़ विक्रेताओं के हितों की रक्षा के साथ शासन व प्रशासन द्वारा होने वाले उत्पीड़न को रोकना उनकी प्राथमिका होगी। महामंत्री हरीराम चौहान ने कहा कि कांवड़ विक्रेताओं का कोई संगठन न होने के कारण लम्बे समय से हमारा शोषण होता आया है। हम भी सम्मान से व्यापार करना चाहते हैं। अब संगठन के बैनर तले व्यापारी को सम्मान दिलाना व शोषण रोकना पहली प्राथमिकता होगी। संयुक्त महामंत्री रामवीर ने कहा कि संगठन के सदस्यों के हितों की रक्षा करेंगे। अध्यक्षता कर रहे संजय त्रिवाल व तेज प्रकाश साहू ने कहा कि संगठन के गठन के बाद कांवड़ विक्रेता सम्मान से अपना व्यापार कर सकेंगे तथा शोषण से बच सकेंगे। महामाया आईटीआई के निदेशक मनीष गुप्ता ने कहा कि शिव भोला कांवड़ विक्रेता संघ राजनैतिक व धर्म जाति से ऊपर उठकर संगठन है। जिसमे प्रत्येक जाति धर्म को सम्मानित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह मे उपाध्यक्ष सतीश चौहान, वरिष्ठ संयोजक जाकिर हुसैन सहित कांवड़ विक्रेता संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।