पूर्व सैनिकों ने गंगा में दीपदान कर शहीद सीडीएस बिपिन रावत और सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, वाईएसएम, सेना मेडल, वीएसएम, एडीसी और अन्य सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माँ गंगा में दीपदान किया गया। दीपदान के उपरांत शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन भी रखा गया। इसके साथ ही समिति द्वारा 12 दिसंबर को आयोजित किया जाने वाले वार्षिक कार्यक्रम को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया।
शोक सभा में दिनेश चंद्र सकलानी, योगेंद्र पुरोहित, रितु राज चौहान, विजय शंकर चौबे, मनोज भट्ट ओम प्रकाश थापा, शिवनंदन, प्रकाश चंद्र भट्ट, बीएस शर्मा, राम अवतार शर्मा, रमेश गौड़, गुलाब झा, इंद्रमोहन सिंह रावत, थान सिंह बिष्ट, नंदन सिंह कठायत, मुकेश कुमार चंदौलिया, तरुण कुमार शुक्ला, शैलेंद्र चौरसिया, राकेश पांडे, अरविंद कुमार शुक्ला, शंभू बैठा, राकेश कुमार धीमान, दिनेश सिंह, परितोष त्यागी आदि मौजूद रहे।