हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, जानिए मामला…
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में हरिद्वार पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ से हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में मोहित नाम का एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें जंगल में सर्च अभियान चला रही हैं। दोनों ही बदमाश यूपी के शाहजहांपुर जिले के निवासी है और दोनों पर दर्जनों अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक दोनों बदमाश एक दिन पहले हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। दोनों फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में हिल बाईपास पर दोनों का पुलिस से आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान जारी है।