गंगा में डूब रहे हरियाणा के यात्री के लिए देवदूत बने यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी, रस्सी से बमुश्किल किया रेस्क्यू, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार के भीमगौडा बैराज पर तैनात कर्मचारियों की सूझबूझ से गंगा में डूब रहे एक यात्री की जान बच गई। दरअसल अपने साथियों के साथ हरियाणा से आया एक यात्री लाल कोठी के पास गंगा में स्नान कर रहा था। नहाने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बहता चला गया। देखते ही देखते वह भीमगोडा बैराज के गहरे पानी में आकर फंस गया और काफी देर तक बाहर निकालने के लिए छटपटाता रहा। शख्स को डूबता देखकर भीमगोडा बैराज पर ड्यूटी कर रहे यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी रस्सी नीचे डाली और डूब रहे शख्स को ऊपर खींच लिया। गहरे पानी से बाहर निकल कर डूब रहे व्यक्ति की सांस में सांस आई और उसने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।