संघर्ष में घायल हुआ हाथी पहुंचा हिल बाईपास, मचा हड़कंप, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में हिल बाईपास पर रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर एक घायल टस्कर हाथी सड़क पर आ गया। अचानक सड़क पर जंगली हाथी के आने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची राजाजी टाईगर रिजर्व, वन विभाग की टीम ने किसी तरह दोनों और से यातायात रुकवाकर स्थिति नियंत्रण में की और घायल हाथी को वापस जंगल में खदेड़ा। हाथी घायल है लिहाजा पशु चिकित्सकों ने हाथी का ईलाज शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि जंगली हाथियों की आपसी लड़ाई में यह टस्कर घायल हुआ है… ऐसे में घायल होने के बाद यह हाथी दुबारा रिहायशी इलाकों में ना आ सके… इसलिए लगातार हाथी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।