हरिद्वार में सादगी से मनाई गई ईद, लोगो द्वारा कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ ।
Haridwar/ Tushar gupta
हरिद्वार। ईद उल फितर का त्योहार कोरोना के साये के बीच सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदगाह और मस्जिदों में निर्धारित संख्या में ही लोगों ने ईद की नमाज अदा की।
शुक्रवार को ईद उल फितर के त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह था। लेकिन कोरोना के चलते इस बार भी ईद की रोनक गायब रही। ईद की नमाज ईदगाह में ईदगाह कमेटी के 5 सदस्यों ने ही अदा की। जबकि मस्जिदों में भी निर्धारित लोगों ने ही नमाज अदा की। अन्य लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ी। नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली और कोरोना के खात्मे एवं सब की हिफाजत की दुआएं मांगी गई। वहीं लोगों ने सोशल मीडिया व फोन कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।