कांग्रेस विधायक के बेटे को ईडी ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार। प्रवर्तन निदेशालय ने घर खरीदारों के पैसे की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में मंगलवार को समालखा से कांग्रेस विधायक धर्मवीर सिंह छोककर के बेटे सिकंदर सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।
सिकंदर सिंह और विकास माहिरा रियल एस्टेट समूह के मालिक और प्रवर्तक हैं, साईं आईना फर्म प्राइवेट लिमिटेड ने 1497 लोगों से घर के बदले 360 करोड रुपए लिए थे, इन लोगों को दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम के सेक्टर 68 में घर बनाकर देने का भरोसा दिया था, लेकिन फिर मकान देने में विफल रही साईं आईना फर्म प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज कराई गई थी ।
इस आधार पर ईडी ने पिछले साल जुलाई में विधायक के आवास और कंपनी के ठिकानों पर छापे मारे थे, खरीदार पिछले 01 साल से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जल्द से जल्द घरों की मांग कर रहे थे, मंगलवार को ईडी ने हरिद्वार से विधायक के बेटे सिकंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।