माता-पिता से बड़ी कोई दौलत नहीं… राकेश विज
हरिद्वार। जाने-माने समाजसेवी और रोटरी क्लब पालमपुर के चेयरमैन राकेश विज ने कहा कि दुनिया में माता-पिता से बड़ी कोई दौलत नहीं है । धरती पर माता-पिता भगवान का रूप हैं। धरती पर रहने के बाद स्वर्ग से भी माता-पिता अपने बच्चों के कल्याण के लिए कामना करते रहते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते रहते हैं।
राकेश विज ने अपने माता पिता की स्मृति में ज्वालापुर स्थित श्री नागेश्वर देवता मंदिर में माता-पिता सम्मान यज्ञ और अनुष्ठान का आयोजन किया। इस दौरान विशेष पूजा अर्चना कर ब्रह्मलीन माता-पिता की आत्मीय शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान राकेश विज ने कहा कि माता पिता के आशीर्वाद से ही बच्चों का कल्याण होता है और वह जीवन में अपने उद्देश्यों को प्राप्त करते हैं।
इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित भोला शर्मा ने माता पिता की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि सभी को अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए और उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए ही जीवन के सारे काम करने चाहिए।
कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे माता पिता को की गरिमा को ठेस पहुंचे। राकेश विज ने कहा कि हर वर्ष वे अपने माता पिता की स्मृति में ऐसे अनुष्ठान भंडारे और अन्य आध्यात्मिक आयोजन अवश्य करते हैं। इस दौरान विज परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ हिमाचल से आए बहल परिवार, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राधिका नागरथ, राजेश शर्मा, नितिन राणा, तुषार गुप्ता, अरुण सैनी, विकास सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।