आज से पहले मकर सक्रांति स्नान के मौके पर हरकी पौड़ी पर नहीं दिखाई दिया ऐसा नजारा, देखें वीडियो। जानें कारण…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आज मकर संक्रांति पर्व है इस मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले पवित्र स्नान पर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। हरकी पौड़ी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पूरे हरकी पौड़ी क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एक भी श्रद्धालु हरकी पौड़ी क्षेत्र पर दिखाई नहीं दे रहा है। हरकी पौड़ी पर ऐसा नजारा आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा। मकर सक्रांति के पिछले स्नानों की बात करें तो इस समय लाखों की संख्या में देश भर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान करती थी। महाभारत काल से ही मकर सक्रांति पर्व का बहुत महत्व है। आज के दिन गंगा में स्नान कर काली दाल की खिचड़ी दान करने का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते स्नान पर रोक लगी हुई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस बॉर्डर से ही वापस भेज रही है।