कोर्ट में पेशी के दौरान कन्हैया लाल के हत्यारों की भीड़ ने की जूते-चप्पल और डंडों से पिटाई, जानिए…
राजस्थान / सुमित यशकल्याण।
राजस्थान। शनिवार को उदयपुर में ट्रेलर कन्हैयालाल की हत्या से जुड़े चार आरोपियों की एनआईए कोर्ट में पेशी के दौरान आक्रोशित भीड़ ने जूते-चप्पल और डंडों से जमकर पिटाई की, इस दौरान वकीलों ने चारों आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। कोर्ट ने चारों आरोपियों को एनआईए कस्टडी में भेज दिया है। शनिवार को चारों आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया जा रहा था तभी मौजूद भीड़ ने चारों पर जूते-चप्पल और डंडों से हमला बोल दिया, कड़ी सुरक्षा के चलते पुलिस ने लोगों को रोककर चारों को वाहन में बैठाया, लेकिन कई लोगों ने तब तक उन पर हाथ साफ कर दिया, एनआईए कोर्ट ने चारों आरोपियों को कस्टडी में भेज दिया है।