डॉ रूद्रमन सिंह बने हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष
हरिद्वार। हिंदू जागरण मंच हरिद्वार की एक बैठक का आयोजन अवधूत मंडल प्रांत कार्यालय पर किया गया ।इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री हितेश बंसल , प्रदेश उपाध्यक्ष नाथीराम सैनी व युवा वाहिनी प्रांत संयोजक मनीष चौहान की गरिमामई उपस्थिति में डॉक्टर रुद्रमन सिंह को महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया |
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री हितेश बंसल जी ने सभी युवाओं को बताया की अच्छी शिक्षा और धर्म के प्रति समर्पण भाव से ही अखंड भारत का निर्माण हो सकता है,हर युवा को अपना गौरवशाली इतिहास पता होना चाहिए,इस अवसर पर नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष डॉ रुद्रमन सिंह ने हरिद्वार महानगर में विधर्मियों द्वारा किए जा रहे व्यवसाय अतिक्रमण पर खुलकर विरोध करने का आह्वान किया ,उन्होंने कहा हरिद्वार की इस पुण्य धरती को किसी भी विधर्मी द्वारा दूषित नहीं होने दिये जाने का संकल्प हर हिन्दू को लेना होगा |
बैठक मे शशि गहलोत, महेंद्र प्रताप सिंह, शुभम तुलाक़दार को महानगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी तथा महानगर मंत्री पद पे बृजेश गुप्ता, सुमित चौधरी को मनोनीत किया गया, इसी क्रम मे तुषार चौहान को नगर अध्यक्ष हरिद्वार और अभिषेक प्रधान को महानगर युवा वाहिनी अध्यक्ष, विजय प्रताप सिंह युवा वाहिनी महानगर महामंत्री मनोनीत किया गया |बैठक मे दीपक वर्मा, धनपाल जी, राकेश, अंगद, हर्ष, पवन,दलजीत, नवदीप भारद्वाज आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |