डॉ. कल्पना सैनी को “अविरल उत्कृष्ट” नारी के सम्मान से किया गया सम्मानित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / रुड़की। भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रूड़की से राज्य सभा की सदस्य के रूप में निर्वाचित डॉ. कल्पना सैनी को “अविरल उत्कृष्ट” नारी के सम्मान से सुशोभित किया गया। यह सम्मान प्रति वर्ष एक ऐसी महिला को दिया जाता है जिसने अपने कार्य से रुड़की नगर का नाम रोशन किया हो। इससे पूर्व 03 ऐसी महिलाओं को यह सम्मान मिल चुका है। इस अवसर पर शाखा के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और तीज त्योहार भी बहुत उल्लास के साथ मनाए और बहुत सुन्दर संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सन्त जैन के द्वारा प्रस्तुत शिवनाद से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. कल्पना सैनी ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि की। अध्यक्ष नीरज कुमार मित्तल द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शाखा के सदस्य वैभव और सविता सिंह द्वारा अपनी बुआ जी और फूफा जी के सम्मान में अविरल मानवता पुरस्कार प्रारंभ करने के लिए 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की गई। डॉ. कल्पना सैनी के सम्मान में परिषद की क्षेत्रीय सचिव डॉ. संगीता सिंह, मुख्य सरंक्षक डॉ. सत्येंद्र मित्तल और पूर्व अध्यक्ष नवनीत वर्मा ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला संयोजिका श्रीमती अंशु जैन द्वारा किया गया। अपने संबोधन में डॉ. कल्पना सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वर्ष लाल किले पर दिए गए भाषण में 05 संकल्पों की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि वो रूड़की में भारत विकास परिषद की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। अपने सारगर्भित भाषण में उन्होंने अविरल गंगा शाखा रुड़की द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में शाखा को हर संभव मदद देने की भी पेशकश की। कार्यक्रम मे अविरल परिवार के उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने शाखा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया था। अंत में शाखा सचिव श्रीमती प्रीति अग्रवाल द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।