पाठशाला में बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित, शिक्षा और स्वच्छता का दिया संदेश…

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के अजीतपुर भगवती पुरम स्थित पाठशाला में गुरुवार को जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह पाठशाला सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से संचालित की जा रही है, जहां डीएम ने बच्चों से संवाद कर न केवल उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया, बल्कि उनकी समस्याएं भी गंभीरता से सुनीं।
इस अवसर पर डीएम मयूर दीक्षित ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जीवन में कुछ बनना है तो मन लगाकर पढ़ाई करना बेहद जरूरी है। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर ही आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं और यह मेहनत आगे भी जारी रहती है। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
डीएम ने पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों से सरकारी शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी परेशानियों को बारीकी से जाना। बच्चों की ओर से बताई गई समस्याओं पर उन्होंने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को खेलकूद में रुचि बढ़ाने की सलाह देते हुए कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और पढ़ाई में भी मन लगता है।

कार्यक्रम के दौरान डीएम मयूर दीक्षित ने फाउंडेशन की ओर से बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए चलाई जा रही इस निःशुल्क पाठशाला की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायी पहल बताया।
सत्यम हेल्प फाउंडेशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार अरुण कश्यप ने बताया कि इस पाठशाला में करीब 80 बच्चे, तीन बैचों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है और हर शनिवार को बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद गतिविधियां भी कराई जाती हैं।
इस दौरान पाठशाला के स्टाफ से शीतल टंडन, आशा, खुशी कश्यप
पत्रकार वैभव भाटिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!