कानूनी नोटिस पर जागे जिलाधिकारी,सड़के बनना शुरू
जनपद हरिद्वार में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे होता देख हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया ने इस बात को जिम्मेदार मानते जिला अधिकारी हरिद्वार को एक कानूनी नोटिस उस समय भेजा, जब एक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री घनश्याम कपिल जो सड़क में बने गहरे गड्ढे में गिरकर गंभीर चोट लग गई और घनश्याम कपिल एडवोकेट को पहले इलाज के लिए सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया इस हालत को देखते हुए अरुण भदोरिया एडवोकेट ने जिलाधिकारी हरिद्वार को जिम्मेदार माना, क्योंकि नोटिस देने से पूर्व कमल भदौरिया एलएलबी के छात्र ने 26 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी को चिन्मय डिग्री कॉलेज से रोशनाबाद कचहरी एसबीएल तक सड़क को ठीक गड्ढे भरवा जाने के संबंध में पत्र दिया था ,जिस पर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ।कोई कार्रवाई न होने के कारण सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए जिस पर अरुण भदोरिया एडवोकेट द्वारा 17 अगस्त 2023 में 3 दिन के अंदर अंदर उन गड्ढों को भरे जाने के लिए नोटिस भेजा ,साथ ही घनश्याम कपिल एडवोकेट के साथ जो दुर्घटना हुई है उसमें अनहोनी होने पर जिलाधिकारी से हत्या के प्रयास के मुकदमा दर्ज कराए जाने की बाबत भी स्पष्टीकरण लिया गया था साथ ही इलाज में होने वाले खर्च की भी मांग की गई थी ,नोटिस जाने के पश्चात जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा चिन्मय डिग्री कॉलेज के चौराहे पर जहां पर स्पीड ब्रेकर बना हुआ है वहीं पर गड्ढा इतना गहरा था कि जब गाड़ी निकलती थी तो गाड़ी का बंपर ब्रेकर पर लगता था इसके आगे डिस्पेंसरी के पास में जो पुलिया थी जहां पर लगभग दो फीट गहरा गड्ढा था वहां पर भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी थी ,नोटिस पहुंचने के बाद जिलाधिकारी हरिद्वार ने भी जिम्मेदारी समझते हुए तत्काल नोटिस में बताई गई सड़कों मैं बने गड्ढों को तत्काल भरवा दिया, साथ ही प्रेम नगर आश्रम के पुल के सामने फ्लाईओवर के नीचे तो सड़क पर तायल लगवा दी गई है जिससे साफ हुआ है कि यदि अधिकारी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें तो कानूनी नोटिस की आवश्यकता ना पड़ती और कानूनी नोटिस पहुंचते ही अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ और सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई इसके बावजूद अभी भी पुलिस चौकी चंडीघाट के सामने सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे बने हैं ,जहां पर जिलाधिकारी हरिद्वार की नजर नहीं गई है। अरुण भदोरिया एडवोकेट ने शहर के सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व युवको से आह्वान किया है कि जहां-जहां भी गड्ढे हैं वह वहां की फोटो खींचकर उनके पास तुरंत भेजें ताकि यह समस्या का निदान किया जा सके