होली के त्यौहार पर जिला आबकारी अधिकारी की लोगों से अपील, जानिए…
हरिद्वार। हरिद्वार में शराब तस्करों की कमर तोड़ने के साथ-साथ आबकारी विभाग अब शराब का सेवन करने वाले लोगों को भी जागरुक कर रहा है। साथ ही लोगों से अपील कर रहा है कि कच्ची और सस्ती शराब के चक्कर में फंस कर अपनी जान से खिलवाड ना करें, बल्कि सरकार द्वारा अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदें। गौरतलब है कि जनपद में कच्ची शराब पीने से दो बडे हादसे हो चुके हैं। होली के मद्देनजर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने आमजन से अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदकर सेवन करने की अपील की है, जिससे की उनके स्वास्थय से खिलवाड़ न होने पाएं। जिले में जहरीली शराब पीने की दो बड़ी घटनाएं अब तक सामने आ चुकी है। झबरेड़ा में जहरीली शराब के सेवन से 50 से अधिक ग्रामीण मौत के मुंह में समा गए थे, हाल फिलहाल में फूलगढ़-शिवगढ़ जहरीली शराब कांड में दस से अधिक ग्रामीण की मौत हो गई थी।
तब से आबकारी महकमा कच्ची शराब को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा की अगुवाई में कच्ची शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। होली के पर्व पर कच्ची शराब की डिमांड अधिक होती है लिहाजा आबकारी महकमा पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है। आमजन सस्ती के फेर में पड़कर कच्ची शराब का सेवन करने से पीछे नहीं रहते हैं। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि कच्ची शराब के सेवन से बचना चाहिए। सस्ते के चक्कर में ग्रामीण अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अधिकृत शराब की दुकानों से ही शराब खरीदकर उसका सेवन किया जाए।