सेवा भारती द्वारा संचलित आइसोलेशन सेंटर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।जाने
सुमित यशकल्याण
ऑक्सीजन बैंक, एम्बुलेंस, मेडिकल किट व अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क उपले वितरण सेवा भी प्रारम्भ।
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से सेवा भारती हरिद्वार द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सेक्टर-2, भेल में 35 बेड का कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने किया। आइसोलेशन सेंटर के साथ ही आज से आरएसएस द्वारा ऑक्सीजन बैंक, एम्बुलेंस, मेडिकल किट व अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क उपले वितरण की भी व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने आरएसएस सेवा भारती के सेवा कार्य की सहराना करते हुए कहा कि देश इस समय कोरोना महामारी से गुजर रहा है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं की सेवा की समाज को अत्यंत आवश्यकता है। समाज आगे बढ़ कर प्रशासन का सहयोग करे ताकि इस आपदा से जल्द से जल्द निजात पाई जा सके। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन अपने स्तर से व्यवस्था बनाने में जुटा है यदि ऐसे में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल जाता है तो हम सब मिलकर इस महामारी का डट कर मुकाबला कर सकेंगे।
इस मौके पर आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् सिंह ने कहा कि जब-जब समाज को कोई विपत्ति आई है तब-तब संघ निस्वार्थ भाव से सेवा करने सड़को पर उतरा है।
विभाग प्रचारक शरद कुमार ने बताया कि आज से हरिद्वार में सेवा भारती के माध्यम से 35 बेड का कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर के साथ ही आक्सीजन बैंक, एम्बुलेंस, मेडिकल किट व अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क उपले वितरण की व्यवस्था की गई है। जबकि इससे पूर्व रुड़की के कार्यकर्ताओं द्वारा 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर व एम्बुलेंस संचालित की जा रही है।
इस मौके पर रानीपुर नगर संचालक वकील शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य नरेश चौहान, शिशु मंदिर प्रधानाचार्य कमल रावत, आचार्य प्रवीण कुमार, डॉ. अश्वनी कंसल, सेवा भारती प्रान्त सह मंत्री महेश काला, डॉ.अजय पाठक, मंत्री दिनेश चंद्र सकलानी, नगर अध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा, नगर मंत्री आनन्द प्रकाश टुटेजा, मनोज शुक्ला, प्रचारक प्रभात मदन, अमित त्यागी, अमित शर्मा, प्रभात कुमार, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।