आफत। बारिश से मकान गिरा, मलबे में दबी कार, देखें वीडियो…
हरिद्वार / कनखल। हरिद्वार में भी देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के चलते कई जगहों से जलभराव और नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यहां कनखल के लाटोवाली में बारिश से एक पुराने जर्जर मकान की दीवार भरभरा कर कार पर गिर गई। मकान के मलबे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के कई इलाकों के साथ हरिद्वार में भी देर रात से लगातार बारिश हो रही है यहां मध्य हरिद्वार समेत कई जगहों पर पानी भरा हुआ है जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है।