नहीं रहे दिलीप कुमार ,ट्रेजेडी किंग के नाम से हिंदी सिनेमा में मशहूर, पढ़े उनका एक्टर बनने का सफर।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा के कहे जाने वाले ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुज अस्पताल मैं उनका आज सुबह 7:30 बजे करीब निधन हो गया। लंबे समय से तबियत खराब के चलते उनका देहांत हो गया। 11 दिसंबर 1922 में उनका जन्म पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था , कुछ सालों बाद वह परिवार के साथ मुंब( भारत )शिफ्ट हो गए, उनके पिता फलों के बड़े कारोबारी थे।
मुंबई में बॉम्बे टॉकीज से उनका हिंदी फिल्म करियर शुरू हुआ। उनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान से दिलीप कुमार बदला भी गया ताकि वह बॉलीवुड में अपने पैर पसार सके।दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से 1966 में विवाह किया। विवाह के समय दिलीप कुमार 44 वर्ष और सायरा बानो 22 वर्ष की थीं। 1980 में कुछ समय के लिए आसमां से दूसरी शादी भी की थी
उनकी पहली फिल्म ‘ज्वाला भट्टा’ थी जो 1944 में आई। अंदाज, देवदास,दीदार और मुगल ई आजम जैसे फिल्मों में भेतरीन काम करने के बाद उनको लोगो की प्रशंसा होने के बाद उन्हें ट्रेजेडी किंग की फैंस द्वारा उपाधि दी गई।
दिलीप कुमार की दीवानी थीं सायरा
सायरा बानो दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं। जब दिलीप कुमार की सायरा से शादी हुई थी तो उनकी उम्र 44 और सायरा की 22 साल थी। सायरा बानो कई इंटरव्यूज में दिलीप कुमार के लिए अपनी दीवानगी बता चुकी हैं। सायरा ने बताया था कि उन्होंने दिलीप कुमार को 13 साल की उम्र में देखा था। वह उन्हें तबसे ही पसंद करने लगी थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया फोन
प्रधानमंत्री मोदी ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री ने इस गंभीर दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया है.