डीजीपी अशोक कुमार की स्वर्गीय माता जी की अस्थियां गंगा में विसर्जित, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की स्वर्गीय माता श्रीमती सावित्री देवी जिनका हाल में ही स्वर्गवास हो गया था, उनकी अस्थियां बुधवार को हरिद्वार में हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड में विधि-विधान के साथ मां गंगा में विसर्जित की गई, सावित्री देवी की अस्थियों को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार अपनी पत्नी अलकनंदा अशोक व पुत्र वासु व अपने समस्त भाई सुभाष, नरेश, अशोक, राकेश व अन्य रिश्तेदारों के साथ आज हरिद्वार पहुंचे जहां हरकी पौड़ी पर गंगा जी में अस्थियों का विसर्जन किया गया।
अस्थियों के विसर्जन करने से पूर्व आचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ, स्वामी हरि चेतनानंद , संजय महंत, सतपाल ब्रह्मचारी व अकम्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप जैन सहित हरिद्वार के एडवोकेट, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व प्रत्येक राजनीतिक पार्टियों के नेतागण, हरिद्वार के स्थानीय व्यक्ति, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, डीआईजी अबूदई व पुलिस अधिकारी गण के साथ-साथ हरियाणा से भी काफी लोगों ने भाग लेकर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके पश्चात मां गंगा हरकी पौड़ी में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के तीर्थ पुरोहित के द्वारा अस्थियों का विसर्जन कराया गया, उसके पश्चात श्री गंगा सभा में भी एक शोक सभा का आयोजन हुआ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार 28 जुलाई 2022 की शाम 3:00 बजे स्वर्ग पुरी आश्रम पुलिस लाइन के सामने रेस कोर्स देहरादून में श्रद्धांजलि सभा इस संबंध में रखी गई है, 05 अगस्त 2022 में शाम 03:00 बजे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के पैतृक गांव एसडी विद्या मंदिर, जीटी रोड, पानीपत हरियाणा में रस्म पगड़ी का कार्यक्रम रखा गया है