वैशाखी पर्व पर श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी, देखें हर की पौड़ी से दिव्य वीडियो…
हरिद्वार। आज वैशाखी का पर्व है। वैशाखी पर्व के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु सुबह सवेरे से ही गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, वैशाखी पर्व के मौके पर गंगा स्नान करने का और स्नान के बाद दान इत्यादि कर्मकांड करने का बहुत महत्व बताया गया है यही वजह है कि सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा-पाठ और दान इत्यादि करके पुण्य अर्जित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 04 सुपर जोन 15 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है।