राज्यपाल के विशेष कार्य अधिकारी देवेंद्र प्रधान ने पुलिसकर्मियों के लिए सौंपी सुरक्षा सामग्री,35 ऑक्सीमीटर,2000 मास्क,आदि

सुमित यशकल्याण


हरिद्वार। महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के विशेष कार्य अधिकारी युवा समाजसेवी देवेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पुलिस लगातार विपरीत परिस्थितियों से जूझ रही है और लोगों की मदद कर रही है उन्होंने प्रदेश भर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन हौसला की प्रशंसा करते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को भी बधाई दें शनिवार को विशेष कार्याधिकारी देवेंद्र प्रधान ने पुलिस कर्मियों के लिए 2000 सर्जिकल मास्क तथा 35 ऑक्सीमीटर जिला पुलिस के अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी की सुरक्षा बेहद जरूरी है क्योंकि पुलिस लगातार विपरीत परिस्थितियों में काम कर रही है। देवेंद्र प्रधान ने सभी से कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया । पुलिस विभाग की ओर से एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने यह सुरक्षा सामग्री प्राप्त की और इसके लिए देवेंद्र प्रधान का आभार जताया।


सीओ सिटी अजय प्रताप सिंह में अभी तक मिशन हौसला के तहत लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक महोदय का यह ड्रीम प्रोजेक्ट लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है जो लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!