रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज शुरू करने की मांग…
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड शुरू किए जाने की मांग को लेकर आज सोमवार को समाजसेवी एडवोकेट भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में भाजपा और समाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सेक्रेटरी स्वामी दयामूर्तिनन्द महाराज से मिला। सभी लोगों ने अस्पताल में आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज किए जाने की मांग स्वामी दयामूर्तिनन्द महाराज से की।
एडवोकेट भूपेंद्र कुमार ने बताया कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल “बंगाली हॉस्पिटल” के नाम से हरिद्वार नहीं बल्कि बिजनौर, सहारनपुर सहित दूर-दूर के क्षेत्र में विख्यात है, यहां पर बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं। इस अस्पताल के आसपास, रविदास बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, बैरागी कैंप और बजरीवाला सहित कई ऐसे स्थान है जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भारत सरकार द्वारा गरीब को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए हुए हैं, लेकिन उन्हें पास के इस आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से लैस अस्पताल में कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसको देखते हुए आज भाजपा कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट, पार्षद प्रशांत सैनी, भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग, विश्वास सक्सेना, चंद्र प्रकाश जोशी, विक्रम सिंह, विजय शर्मा, नवीन चौहान ने स्वामी जी को एक ज्ञापन सौंप कर आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज शुरू करने की मांग की है।