पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। बुधवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति, हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को आगामी 24 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ससम्मान निमंत्रण पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समिति का निमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रतिनिधिमंडल को कार्यक्रम में शामिल होने का अश्वासन दिया।
आपको बता दें कि देवभूमि पूर्व-सैनिक कल्याण समिति, हरिद्वार द्वारा दिनांक 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 02 बजे तक नगर निगम, टाउन हॉल, देवपुरा में अपना 12वाँ वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई विधायक और मंत्रियों के साथ गणमान्य भी शामिल रहेंगे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निमंत्रण देने वाले प्रतिनिधिमंडल में दिनेश चंद्र सकलानी, विजय शंकर चौबे, बी.एस शर्मा तथा शिव नंदन आदि मौजूद रहे।