इंडिया बेस्ट डांसर में प्रतिभाग करने वाली डांसर हसंवी टाॅक को किया सम्मानित…
हरिद्वार। सोमवार को सोनी टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम इंडिया बेस्ट डांसर के रूप में प्रतिभाग करने वाली हरिद्वार की कु. हसंवी टाॅक को महिला सशक्तिकरण के प्रतिनिधित्व के रूप में काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज डॉ. सुनील कुमार बत्रा, डॉ. महावीर सिंह रावत, सी.डी. सूंठा, एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसएमजेएन (पीजी) महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सात्ंवना सिंह बी.ए., दीपिका शर्मा बी.काॅम., भावना बी.एससी. पीसीएम, नैन्सी उप्रेती बी.एससी. कम्प्यूटर साईंस, गणेश गौड़ बी.एससी. सीबीजेड, पूजा विश्वकर्मा एमए. अर्थशास्त्र, श्रेया कौशिक एम.ए. अंग्रेजी, स्वाति त्यागी एम.ए. राजशास्त्र, मनीषा एम.ए. समाजशास्त्र, श्रेया गुप्ता एम.काॅम. को गोल्ड मैडल प्रदान किया गया। वहीं पुराने वर्षों की पूनम रानी को एम.ए. अर्थशास्त्र, हिमानी रानी को एम.ए. अंग्रेजी, नेहा कुमारी को एम.ए. समाजशास्त्र, युक्ति धीमान को बीएससी पीसीएम तथा धर्म देवी को एम.ए. राजशास्त्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मैडल प्रदान किया।
महाविद्यालय के तीन कर्मचारी राजकुमार, डाॅ. विजय शर्मा तथा सुशील कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न छात्रा-छात्राओं ने अपराजिता, अर्शिका, गौरव बंसल, अंजली गोत्रा, गरिमा राजपूत, सिमरन, नितिशा अग्रवाल, महेश कुमार, जौनी कश्यप, नंदिनी, जतिन कुमार व प्रिया को समय पर अपनी विशिष्ट प्रतिभाओं का उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शन करने पर विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।