हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर डाक कांवड़ियों का कब्जा, गंगाजल लेकर सड़क पर दौड़ रहे हैं भोले, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा का आज गुरुवार को अंतिम दिन है। कल शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन सभी शिव भक्त अपने-अपने शिवालय पर गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में करीब 03 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा चुके हैं। आज कांवड़ यात्रा का आखिरी दिन है। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पूरी तरह से कांवड़ियों का कब्जा है। हाईवे पर भागम भाग मची हुई है। दरअसल कांवड़ यात्रा के अंत में डाक कांवड़ जाती हैं, डाक कांवड़ शिव भक्त दौड़कर ले जाते हैं। एक डाक कांवड़ में कई-कई शिव भक्तों की टोलिया होती हैं, जो बारी-बारी से भाग भाग कर अपने शिवालय तक गंगाजल लेकर जाते हैं। इस दौरान कई कांवड़ियों की टोली शिव भजनों पर नाचते हुए भी नजर आ रही हैं।