साइबर ठग ने उड़ाए ₹88000, जानिए मामला…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में साइबर ठगों द्वारा खाते से 88 हजार रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। दरअसल शिवालिक नगर निवासी संदीप कुमार को रामकृष्ण मिशन अस्पताल कनखल में चिकित्सक से परामर्श लेना था। उन्होंने इंटरनेट पर अस्पताल का संपर्क सूत्र खोजा तो नेट पर मिले नंबर पर बातचीत की उन्हें डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए ऑनलाइन ₹500 भेजने को कहा गया। उन्हें एक लिंक भेजा गया लिंक ओपन करके संदीप ने ₹500 भेज दिए इससे पहले कि वह अस्पताल पहुंच पाता। संदीप के खाते से ठगों ने ₹88000 उड़ा दिए। संदीप ने तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया साइबर क्राइम थाना देहरादून ने मुकदमा दर्ज कर मामले को रानीपुर कोतवाली भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।