हरिद्वार की इस कालोनी में घुसा मगरमच्छ, देखे वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जंगली जानवरों का हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात जहां हरिद्वार स्थित संता एंक्लेव कॉलोनी में हाथियों के एक झुंड के घुस आने से हड़कंप मच गया था वही दूसरी ओर हरिद्वार के ही गणपति धाम फेस 03 कॉलोनी में मगरमच्छ के घुसने की खबर सामने आई है। रात के अंधेरे में कॉलोनी में मगरमच्छ घूमता देख लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे जाल में पकड़ कर गंगा नदी में छोड़ दिया।
रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे गणपति धाम कॉलोनी में मगरमच्छ ने मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे सकुशल गंगा में छोड़ दिया। साथ ही बताया कि मगरमच्छ पानी की तलाश में शायद इस इलाके में आ गया था जिसे रेस्क्यू करने के बाद गंगा में छोड़ दिया गया है।