मतगणना शुरू, जानें कब तक आएगा रिजल्ट, क्या है व्यवस्था…
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में हुए पंचायत चुनावों की मतगणना बुधवार सुबह 08:00 बजे से शुरू हो गई है। इस बार जिला पंचायत सीटों की मतगणना ब्लॉकों में की जा रही है, जिले के सभी छह ब्लॉक में मतगणना के लिए 280 टेबल लगाई गई हैं। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
जिलाधिकारी ने मतगणना प्रभावित करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस बार रिजल्ट आने के बाद प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल पाएंगे। जनपद में धारा 144 लागू है। प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिजल्ट मतगणना स्थल से ही घोषित किए जाएंगे। जबकि जिला पंचायत सदस्यों के रिजल्ट ब्लॉक पर मतगणना के बाद जिला पंचायत कार्यालय से ही घोषित किए जाएंगे, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज है मतगणना शुरू हो गई है।