प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू खत्म,कोरोना संक्रमण को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी ने नई एस ओ पी की जारी,अब भी ये रहेंगी पाबंदिया,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के चलते प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू आज से खत्म कर दिया है ।अब प्रदेश में आने जाने के लिए किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी और ना ही किसी तरह का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जनपद के लिए नई s.o.p. जारी की है। जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर व सार्वजनिक परिवहन में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी मानते हुए जुर्माने के साथ साथ दंड भी लगाया जाएगा।
इसके अलावा जनपद में 65 वर्ष से अधिक व्यक्ति, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आवश्यक एवं स्वास्थ्य संबंधी कारणों के साथ ही घर से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। s.o.p. का पालन ना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी