आज हरिद्वार की इस विधानसभा में निकाली जाएगी कांग्रेस की तिरंगा यात्रा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रहेंगे मौजूद, जानिए समय और रूट…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी द्वारा जनपद हरिद्वार में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 09 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद में 75 किमी तिरंगा यात्रा निकाली जानी है।
इसी क्रम में 13 अगस्त शनिवार आज यात्रा के प्रथम चरण के अंतर्गत ज्वालापुर विधानसभा में प्रातः 10:00 बजे ग्राम दादुबांस से शुरू होगी और ग्राम मानुबास पूर्वान्ह 12:00 बजे, ग्राम झिडीयान ग्रांट 12.30 बजे, ग्राम हद्दीवाला ग्रांट 01:00 बजे, ग्राम सोहलपुर 02:00 बजे, ग्राम कोटामचरेड्डी 03:00 बजे, ग्राम जसावाला 04:00 बजे, ग्राम तेलीवाला 05:00 बजे, ग्राम गढ़मीरपुर विश्राम। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहेंगे।