हरिद्वार में कांग्रेसियो ने रखा उपवास, जानिए कारण
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा.प्रीतम सिंह जी के आहवान पर माहनगर कांग्रेस हरिद्वार के अध्यक्ष संजय अग्रवाल निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कनखल के तत्वावधान मे आयोजित उपवास कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप चौधरी प्रदेश सचिव कांग्रेस के पहाङी बाजार कनखल स्थित कार्यालय पर किया गया।
इस अवसर पर शुभम अग्रवाल ब्ला.अध्यक्ष कनखल ने कहा देश व प्रदेश मे मूल भूत स्वास्थ्य सुबिधाओ आभाव है जिस कारण मरीज व उनके परिजनो को बहुत परेशानी उठानी पढ रही है। किसान विरोधी मोदी सरकार का ध्यान अपने नागरिको को सुविधाए उपलब्ध कराने मे नही है। पिछले 7 सालो मे मोदी सरकार दारा कोरे भाषणो के अलावा और कुछ देश को नही दिया जिसका परिणाम जनता को इस करोना माहमारी के दोरान अपनी जान गबाकर भूगतना पङ रहा है।जबकि PM केयर फंड के नाम पर अरबो रूपय सरकार ने इकट्ठा किये गए परन्तु वो पैसा कहा खर्च हुआ उसका मोदी सरकार हिसाब तक देना नही चाहती है।
दिनेश वालिया जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस और सविता सिंह पूर्व अध्यक्ष माहनगर महिला कांग्रेस ने कहा देश मे मंहगाई आसमान छू रही है पैट्रोल – ङीजल,खाद पदार्थ राशन,दाले,खाद तेल,फल,सब्जी आदि दैनिक उपयोग मे आने वाली बस्तुओ के दामो पर सरकार का कोई नियंत्रण नही रह गया सरकार जनता को झूठे आश्वासन और कोरे वायदे करने तक सीमित रह गई है जिससे गरीब,मजदूर,मध्यम वर्ग जरूरत से ज्यादा प्रभावित हो रहा रहा है।
हिमान्शु बहुगुणा प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस और जितेंद्र सिंह माहनगर महासचिव ने कहा स्वास्थ्य सेवाओ के नाम पर मोदी सरकार बुरी तरह फेल साबित हुई है जनवरी 2020 मे पहला करोना का मरीज हिन्दूस्तान मे मिलने के बाद मार्च अंत मे लॉकडाउन लगाया गया जुलाई अगस्त 2020 मे जब करोना का प्रसार कम हुआ तो ये लापरवाह मोदी सरकार ये माना बैठी करोना खत्म होने को है इसी के परिणाम स्वरूप देश मे करोना की दूसरी लहर ने देश मे मरने वाले लोगो की संख्या मे जरूरत से ज्यादा इजाफा हुआ ये मोदी सरकार का बहुत वङा फेलियर है क्योंकि सरकार ने अंश भर की भी तैयारी नही की हुई थी।
सतीश दावङे पूर्व प्रदेश सचिव और सपना सिंह जिलाध्यक्ष महिला सेवादल ने कहा मध्यमवर्ग को स्कूल फिस, बिजली – पानी बिल,हाउस टैक्स आदि बिलो मे कोई राहत न प्रदान करना जनता के साथ अत्याचार है।प्राइवेट स्कूल मनमानी पर उतारा है आनलाईन पढाई के नाम पर पूरी फीस बसूल रहे है और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है। बेरोजगारी चर्म पर है अपराधीयो के होसले इतने बुलन्द है कि वह दिन दहाङे आपराधिक गतिविधियो को अंजाम दे रहे है लूट पाट की घटना जैसे आम बात हो गई है अगर ये ङवल ईंजन सरकार न चेती तो कांग्रेस पार्टी जनता साथ लेकर जन आंदोलन करने को विवश होगी ।
कार्यक्रम मे राजेन्द्र वालियान,धर्म वीर सैनी,कामेश्वर सिंह यादव,भूषण शर्मा, सतेन्द वशिष्ठ, संदीप अग्रवाल, हरदारिलाल,गोविंद सिंह बिष्ट,अजय दास महाराज,नरेश चंद्र सेमवाल, राजकुमार ठाकुर,अश्वनी शर्मा, काजल,आशा रानी,करण सिंह राणा, राजकुमार कन्नोजिया,बाबूराम, शान्तनु चौधरी,उत्कर्ष अग्रवाल, ईशांक कंसल,राजेश शर्मा आदि कांग्रेस जनो ने उपवास रखा ।